Uttarakhand: मौसम ने बदली करवट, बारिश के बाद बर्फ से ढकी वादियां | वनइंडिया हिंदी

2021-10-18 444

The weather has started changing in the whole of North India including the capital Delhi. Many areas of North India including Delhi have started feeling cold. And people have started taking off their warm clothes. At the same time, the process of rain which started on Sunday in the hilly and plains of Uttarakhand is now continuing. The high peaks of Badri-Kedar, Yamunotri and Dharchula-Munsiyari are covered with a white sheet of snow. Wherever you look, snow is visible far and wide.

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड का एहसास होने लगा है। और लोगों ने अपने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए है। वहीं उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में रविवार से शुरू हुई बारिश का सिलसिला अब कर जारी है। बदरी-केदार, यमुनोत्री और धारचूला-मुनस्यारी की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं हैं। जहां देखो वहां दूर दूर तक बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है।

#UttarakhandRains #Badrinath #Kedarnath

Videos similaires